रोहट: कुलथाना में सांसद खेल महोत्सव की हुई शुरुआत
Rohat, Pali | Nov 3, 2025 रविवार कुलथाना में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई. खेल महोत्सव के पहले दिन खेलों काज्ञआयोजन किया गया. जिसमें स्थापित सरपंच सहित जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया है स्कुल मैदान मैं आयोजन किया गया.सांसद खेल महोत्सव 14 दिसंबर तक चलेगा और उसी दिन विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा.