रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस को एक पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के खेलड़ी गांव में कृषि भूमि बेचने के नाम पर पांच लोगों के द्वारा उनसे एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।