कुलपहाड़: इंद्रहटा के पास सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, दो लोग घायल
इन्द्रहटा निवासी रामनारायन पुत्र रघुनाथ (उम्र 36 वर्ष) बुधवार की शाम अपनी दुकान से सौदा लेकर स्कूल वाली सड़क से होकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह अजनर–नौगांव मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी अजनर की ओर से बाइक सवार टिकरिया निवासी सुमित अपने एक साथी के साथ नौगांव की तरफ जा रहा था, जिसने तेज रफ्तार में रामनारायन को जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें रामनारायण की मौत।