मुहम्मदाबाद: गाजीपुर हरिशंकरी रामलीला में जयंत नेत्र भंग, अत्रि मिलन और राक्षस बध का हुआ मंचन
गाजीपुर।अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से गुरुवार रात लीला के दसवें दिन वेदपुरवा मोहल्ले में मंचन किया गया। राजा शम्भूनाथ के बाग में बंदे वाणी विनायको आदर्श रामलीला मंडल ने जयंत नेत्र भंग, माता अनुसुईया संवाद, अत्रि मिलन और राक्षस बध की लीला प्रस्तुत की। मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।