राष्ट्रीय राजमार्ग 758 लाडपुरा से भीलवाड़ा तक की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने और जगह-जगह रेत-कंकड़ बिखरे रहने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खराब स्थिति और टोल अधिकारियों की निगरानी में ढिलाई के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीण आज सोमवार शाम 5:00 बताया कि खाचरोल टोल प्लाजा पर बने बड़े स्पीड ब्रेकरों पर सूचक रेखाएं न होने,