शिव: शिव में निजी कंपनी की तानाशाही, किसानों ने जबरन कब्जा के आरोप लगाते हुए की गुहार, मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने बताया कि
शिव उपखंड क्षेत्र राजस्व गांव जसे का का गांव में रेन्यू समीर शक्ति प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने व सरकारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना करने के आरोप लगाए हैं मंगलवार को दोपहर किसानों ने बताया कि शिव उपखंड के राजस्व गांव जसे का गांव जो ग्राम पंचायत हाथी सिंह का गांव के पटवार हल्के में आता है। उसने कंपनी अपना प्रोजेक्ट संचालित