तिर्वा: तिर्वा में डायल 112 टीम के प्रभारी ने कहा- संकट में न डरें, बस 112 पर कॉल करें
Tirwa, Kannauj | Dec 1, 2025 तिर्वा में 112 पुलिस टीम महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, तिर्वा पहुंची। यहां टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी संकट जैसे छेड़छाड़, पीछा करना, घरेलू हिंसा या संदिग्ध व्यक्ति की स्थिति में 112 डायल करने पर पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध होती है। इस दौरान यूपी-112 कर्मियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे बातचीत की, उनके सवालों का जवाब दिया