महाराजगंज: ठकुराइन खेड़ा के पास ई-रिक्शा के सामने भैंस आ जाने से अनियंत्रित होकर पलटा, दो महिला सवारी घायल
7 अक्टूबर मंगलवार शाम 5 बजे बछरावां से पश्चिम गांव की ओर जा रहा एक ई रिक्शा अचानक रोड पार कर रही भैंस से जोरदार टक्कर हो गई। ई रिक्शा सड़क पर सवारी समेत पलट गया। रिक्शे मे सवार दो महिलाएं रिक्शे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। रिक्शे के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकल गया। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया।