मंझनपुर: करारी में तेज रफ्तार कार और डंपर में हुई टक्कर, कई लोग हुए घायल, पुलिस ने कहा- कोई गंभीर नहीं
शनिवार शाम करारी थाना इलाके में तेज रफ्तार कार और डंपर में भिड़ंत हो गई है।इस घटना में कार में सवार लोग घायल हो गए हैं। घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कार सवार किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई है।घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस जांच में जुटी।