नवलगढ़: नवलगढ़ के एसडीएम का हुआ तबादला, वकीलों ने धरना समाप्त कर जताई खुशी
नवलगढ़ में एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया और वकीलों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद एसडीएम के तबादले के साथ समाप्त हो गया। सोमवार को छुट्टी से लौटे एसडीएम झिंगोनिया के खिलाफ वकीलों ने पुनः धरना शुरू कर दिया था। इसी दौरान आरएएस की तबादला सूची जारी हुई, जिसमें झिंगोनिया को जसवंतपुरा (जालौर) स्थानांतरित कर दिया गया।