घिरोर: घिरोर के कल्होर पुवां में बुलेट सवार ने अधेड़ व्यक्ति को मारी टक्कर, हालत गंभीर, सैफई पीजीआई में भर्ती
दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम कल्होर पुवां निवासी सुरजीत सिंह ने दन्नाहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि पीड़ित के पिता कढोरी लाल पुत्र अशरफ लाल उम्र लगभग 68 वर्ष सड़क के किनारे अपने गांव कल्होर पुवा पर खड़े थे तभी बुलेट बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से बुलेट चलते हुए मेरे पिता कढोरी लाल के टक्कर मार दी जिससे वह रूप से घायल हो गई