फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही स्थित मां काली जी देवी मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय महायज्ञ मेला के सातवें दिन शनिवार की शाम 4 बजे भस्मासुर के वध का मंचन किया गया। जिसको देखने के लिए पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही । श्रद्धालुओं ने मां काली जी देवी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद पाया। मेले में खरीदारी भी हुई।