लाडपुरा: दबलाना क्षेत्र में शराब के नशे में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हुई मौत, शव मोर्चरी में रखा गया
Ladpura, Kota | Dec 1, 2025 बूंदी जिले के दबलाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शराब के नशे में जहर का सेवन कर लिया जिसकी इलाज के दौरान सोमवार सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गई जिसके शव को मोर्चरी पर रखवाया है। दबलाना थाने के हेड कांस्टेबल रामचरण ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू पत्नी नारायण ने घर मे शराब के नशे में जहर खा लिया जिसको परिजन कोटा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुचे थे जिसकी इला