चान्हो: जिला परिषद आशुतोष तिवारी ने मदरसे के छात्रों के बीच कंबल वितरण किया
Chanho, Ranchi | Jan 10, 2026 चान्हो जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी के द्वारा शनिवार शाम 5 बजे मुड़मा स्थित मदरसे के छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मालूम हो कि कंबल वितरण आशुतोष तिवारी ने अपने निजी कोष से लगातार गरीबों के बीच कर रहे हैं। इस मौके पर शमीम अख्तर आज़ाद उदय सिंह जावेद खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।