खरगौन: शहर के नूतन नगर स्थित राधा कुंज के गेट पर रेत से भरा डंपर फंसा, जेसीबी से निकाला गया
खरगोन शहर के नूतन नगर स्थित राधा कुंज मांगलिक परिसर के गेट के नाले पर बनी सड़क पर रेत से भरा डंपर का पहिया ढास गया। यह हादसा जब हुआ जब राधा कुंज मांगलिक परिसर में चल रहा है निर्माण कार्य पर डंपर रेत खाली करने के लिए प्रवेश कर रहा था। इस दौरान गेट से अंदर प्रवेश करते ही पिछला पहिया ढास गया।