रामसनेही घाट: रामसनेहीघाट में हाईवे की सर्विस लेन पर दो मोटरसाइकिलों में हुई जोरदार टक्कर, पोस्टमैन सहित 2 लोग हुए घायल
रामसनेहीघाट में आज बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे हाईवे की सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक पोस्टमैन समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोटवा सड़क पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर तैनात अष्टभुजा शुक्ल और सलेमपुर बनीकोडर निवासी धर्मेंद्र कुमार की बाइक में भिड़ंत हो गई जिससे दोनों लोग घायल हो गए।