बावड़ी: भवाद स्थित विनायकपुर में शारदीय नवरात्रि पर नौ दिवसीय श्रीरामकथा का शुभारंभ हुआ
Baori, Jodhpur | Sep 22, 2025 भवाद स्थित विनायकपुर में शारदीय नवरात्रि पर नौ दिवसीय श्रीरामकथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। प्रथम दिवस की कथा में संत मुरलीधर महाराज ने रामचरितमानस बालकांड का महात्म्य बताते हुए कहा कि रामकथा जीवन के अनेक प्रश्नों का समाधान है।उन्होंने सगुण-निर्गुण भगवान के स्वरूप, कथा की महत्ता और साधु-संत की परिभाषा पर प्रकाश डाला।सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी।