छपरा: भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में शनिवार को स्टेट लेवल गुरु तर्पण प्रोग्राम का आयोजन किया गया
Chapra, Saran | Sep 20, 2025 शनिवार को छपरा शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह भवन में स्टेट लेवल पर गुरु तर्पण प्रोग्राम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जानकारी देते हुए इंडियन आइडल विजेता मेनन का समेत कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई. कलाकारों ने अप्रैल संगीत भजन और कल दिखाकर आसपास के लोगों के मन को मोह लिया.