लखीमपुर: दाउदपुर कैहमारा गांव के बाहर कंडवा नदी के पास बीते दिनों मगरमच्छ के हमले में गायब ग्रामीण का शव आज तीसरे दिन मिला
दाउदपुर कैहमारा गांव के बाहर कंडवा नदी के पास बीते दिनों मगरमच्छ के हमले में गायब ग्रामीण का आज तीसरे दिन मिला शव, गांव और परिजनों में छाया मातम। आज 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार समय करीब 4:00 बजे कंडवा नदी पुल से करीब 200 मीटर दूरी पर नदी के जलकुंभी से बरामद हुआ शव।