फारबिसगंज: फारबिसगंज के सत्संग केंद्र में धूमधाम से मनाया गया परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138वाँ जन्मदिवस उत्सव
सत्संग केंद्र फारबिसगंज में धूमधाम से मनाया गया परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का 138वाँ जन्मदिवस उत्सव. मंगलवार को 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थें.