करकेली: सिंहपुर गढ़ी में भक्ति भाव के साथ जवारा कलश, मां दुर्गा जी की भव्य झांकी के साथ निकला चल समारोह
Karkeli, Umaria | Oct 14, 2024 उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत कार्यालय के अंतर्गत सिंहपुर गढ़ी में शारदेय नवरात्र के पावन पर्व को लेकर मां शेरावाली दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थापित कर नौ दिनों तक माता के नौ रूपों को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया, एवं जवारा कलश, मां शेरावाली की भब्य झांकी के साथ चल समारोह निकला जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग रहे उपस्थित।