जिला चिकित्सालय बालाघाट के एसएनसीयू में 17 दिसंबर 2025 को जन्मे लांजी तहसील निवासी सारिता पति देवेन्द्र के नवजात पुत्र को गंभीर पीलिया व खून की कमी के चलते भर्ती किया गया। जांच में हीमोग्लोबिन 5 ग्राम व सीरम बिलीरुबिन 17 पाए जाने पर डबल वॉल्यूम ब्लड एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन आवश्यक हुआ। शिशु का ब्लड ग्रुप B-नेगेटिव होने पर एसएनसीयू की सपोर्ट स्टाफ ने रक्त दिया।