मुरैना: जोरा रोड पर बांसी नहर चौकी के पास भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला
Morena, Morena | Nov 25, 2025 बागचीनी थाना क्षेत्र की बांसी नहर चौकी के पास जौरा रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां ओवरलोड भूसा से भरी ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, गनीमत रही की घटना के समय कोई भी वाहन आसपास नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था ,बता दे कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।