दलौदा: ग्राम राकोदा में अफीम फसल पर दवाई छिड़कने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज किया
मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के राकोदा में दो पक्षों में अफीम फसल पर दवाई छिडकने की बात को लेकर विवाद छह लोगों के खिलाफ किया पुलिस ने केस दर्ज,फरियादिया शोभा बाई पति विकास नायक की शिकायत पर तीन लोगों पर कार्रवाई की एवं रामनिवास पिता भैया लाल नायक की शिकायत पर तीन लोगों पर कार्रवाई की,