जबलपुर: गढ़ा क्षेत्र में ट्रेस गिरने से महिला की मौत, कार्रवाई न होने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन
जबलपुर में गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह में तीन दिन पहले दर्दनाक हादसा हो गया था हादसे में पंडाल से लगे भारीभरकम ट्रेस गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 15 लोग घायल हुए थे. पंडाल में लोहे का भारी भरकम ट्रेस गिरने से मची भगदड़ का वीडियो भी सामने आया था आक्रोशित जनता ने काले झंडे और बैनर के साथ एक रैली निकाली, और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की,