लक्सर: लक्सर के कोल्हू में बनने वाला लड्डू गुड़, एशिया की मंडियों में भी अपनी मिठास से गोल रहा
लकसर क्षेत्र के कोल्लू में बनाए जाने वाला लड्डू गुड उत्तराखंड के साथ-साथ दूसरे राज्यो में भी अपनी खुशबू की पहचान बनाये हुए है। यहा के कोल्हू में बनने वाला गुड़ देश भर में अपनी मिठास घोल रहा है। जनपद की तीन शुगर मिलों में बनने वाली चीनी के साथ ही गुड़ की मिठास भी दूर तक फैलती है। खानपुर व लक्सर में बनने वाला गुड़ दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।