गोलमुरी-सह-जुगसलाई: साकची व सोनारी में JNAC की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण रोका गया, प्लास्टिक पर ₹6000 जुर्माना
JNAC की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को साकची और सोनारी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अधिकारियों ने 5 बजे बताया कि अभियान के दौरान सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। टीम ने दुकानदारों और स्थानीय व्यवसायियों को निर्धारित सीमा में रहकर संचालन करने की चेतावनी दी।