मंझारी: मंझारी के बुनुमलता गांव में पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की
मंझारी थाना क्षेत्र की बुनुमलता गांव में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार दिन के लगभग तीन बजे हुई। बताया जाता है कि शुक्रवार को बुनुमलता गांव निवासी रेफर कुंकल व उसकी पत्नी कुंती जेराइ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।