मुज़फ्फरनगर: कचहरी परिसर में बेतरतीब खड़े 210 वाहनों का ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान, वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप
कचहरी परिसर में बेतरकीब तरीके से खड़े होकर रास्ते बाधित कर रहे 210 वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने पहुंच चालान की कार्रवाई की है। बता दें ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही को देख लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कचहरी परिसर में आने वाले सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया अपने वाहन पार्किंग में ही पार्क करें।