बीकानेर: न्यायाधीश मांडवी राजवी ने गंगाशहर रोड पर बाल वाहिनियों की आकस्मिक चेकिंग की, कई वाहन किए गए सीज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मांडवी राजवी ने गुरुवार को गंगाशहर रोड पर बाल वाहिनियों की आकस्मिक जांच की। निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों की सुरक्षा इंतजामों में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। कई वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया हुआ पाया गया, गेट के लॉक टूटे थे और चालक आवश्यक लाइसेंस व पहचान दस्तावेज साथ नहीं रखे हुए थे