गोरमी: अग्रसेन जयंती पर गोरमी एवं गोहद में निकला भव्य जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत
Gormi, Bhind | Sep 22, 2025 अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला नगर पालिका प्रांगण से सोमवार को रात लगभग 8 बजे गोरमी एवं गोहद में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें सुंदर झांकियां एवं अग्रसेन महाराज की प्रतिमा रथ में सवार कर पुराना बस स्टैंड सदर बाजार इटायली गेट होते हुए नया बस स्टैंड अग्रसेन चौक पहुंचे जहां।भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना की। इस दौरान जगह जगह स्वागत किया गया।