डीग: गांव ककड़ा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने अधजले शव को चिता से उठाया, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
Deeg, Bharatpur | Sep 16, 2025 डीग जिले के गांव ककड़ा में मंगलवार को एक विवाहिता की मौत रहस्यमय हालात में हो गई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ससुराल पक्ष ने महिला की हत्या कर उसका शव गुपचुप जलाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने श्मशान घाट पर तैयार चिता से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए डीग अस्पताल भिजवाया।