जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र में 20 मार्च की रात्रि हुई महिला मुनिता देवी की हत्या मामले का लातेहार पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध प्रेम प्रसंग के कारण महिला की हत्या कर दी गई थी। मामले में पति मनरूप कुमार सिंह व गोतनी कलावती देवी ऊर्फ सुनैना देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को लातेहार पुलिस ने जेल भेज दिया है।