मेघनगर: एसडीएम मेघनगर श्रीमती रितिका पाटीदार ने भावांतर योजना के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
मेघनगर शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्रीमती रितिका पाटीदार एवं तहसीलदार मेघनगर पलकेश परमार की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजना भावांतर भुगतान योजना के प्रचार प्रसार हेतु वाहन रैली निकाली गई ।इस रैली में लगभग 150 कृषक व 75 मोटर साइकिल सम्मिलित हुई। रैली का शुभारंभ खाद गोदाम मेघनगर से हुवा नगर के मुख्य मार्ग से निकाली।