छिबरामऊ: तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
डीएम एसपी की मौजूदगी में मनाया गया जिला स्तरीय समाधान दिवस -छिबरामऊ तहसील में आयोजित समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़। समाधान दिवस में 134 फरियादियों होने लगाई गुहार। डीएम सुभ्रांत शुक्ला एवं एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर 32 समस्याओं निस्तारण तत्काल किया गया शेष शिकायत संबंधित अधिकारी को सौंपी गई जल्द निस्तारण करने को कहा गया।