मांट: नौहझील में विशाल अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलकर फैलाई दहशत, नहीं बची जान
Mat, Mathura | Sep 14, 2025 नौहझील में रविवार को उस समय दहशत फैल गई,जब ग्रामीणों ने एक विशाल अजगर को नीलगाय के बच्चे को निगलते हुए देखा।ग्रामीणों की तत्परता से अजगर को पकड़ लिया गया, लेकिन नीलगाय का बच्चा नहीं बच सका।गांव के किसान हरिओम अपनी बैलगाड़ी से खेत पर चारा लेने जा रहे थे