गोंडा: DM प्रियंका निरंजन ने SIR को लेकर कहा, जिले में 45% SIR की प्रक्रिया हुई पूरी, 23 हजार बूथों पर 25 लाख मतदाता हैं
Gonda, Gonda | Nov 27, 2025 DM प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे SIR के फॉर्म वितरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर कहा कि जिले में 45% SIR की प्रक्रिया पूरी हो गई है,23000 बूथों पर 25 लाख मतदाता जिले में है, सबसे अच्छा गौरा विधानसभा और उसके बाद कटरा विधानसभा क्षेत्र में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत सही से चल रही है,सभी BLO अपनी कर्तव्य पूर्ण ड्यूटी कर रहे हैं ।