विदिशा नगर: दीपावली से दो दिन पहले बाज़ार में बिकीं मां लक्ष्मी की विभिन्न आकार की प्रतिमाएं
दीपावली पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाती है छोटे से बड़े आकार तक की प्रतिमाएं बाजार में उपलब्ध है शहर के बड़े बाजार माधवगंज सहित एक साथ कई दुकानों को लगाने की अनुमति दी गई है दुकानदारों का कहना है कि दो से तीन दिन यहां बाजार भरता है उस दौरान ही लाखों की संख्या में मूर्तियों का विक्रय होता है यहां 30 रुपए से लेकर 1 200 रुपए तक की प्रतिमाए है।