भिंड नगर: भिंड: मेला ग्राउंड के आतिशबाजी बाजार में व्यापारियों ने दीपावली के दूसरे दिन दुकानें हटाना शुरू किया
भिंड के मेला ग्राउंड स्थित आतिशबाजी बाजार मे आज मंगलवार सुबह11बजे से दुकानों को फटाका व्यापारियों ने हटाना शुरू कर दिया है फटाका व्यापारियों ने बताया कि इस बार दशहरा से लेकर अब तक करोड़ों रुपए की आतिशबाजी जरूर बिकी है लेकिन पिछली साल की अपेक्षा इस बार दीपावली आतिशबाजी के विक्रय के मामले मे हल्की रही है उसकी वजह है किसानो की फसल खराब होने के चलते वह नही आए है