राज्य सरकार के संयुक्त प्रदेशव्यापी अवैध खनन एव परिवहन अभियान के तहत एडीएम कोटा के निर्देशन में माइन्स फोरमैन निकिता जैन, गोविंद शर्मा द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन एव परिवहन के खिलाफ औचक निरीक्षण किया गया अधिकारियो ने शनिवार सुबह पौने 9 बजे बताया कि इस दौरान शंभूपुरा कुन्हाड़ी क्षेत्र के पास 3 ट्रैक्टर ट्रॉली मैसेनरी स्टोन से भरे हुए पकड़े ! उक्त वाहनो पर 83