निवाड़ी: CHC निवाड़ी का रिटायर्ड कर्मचारी 15 माह से पेंशन के लिए भटक रहा, सुविधा शुल्क देने पर भी नहीं मिला योजना का लाभ
Niwari, Niwari | Nov 27, 2025 निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे भृत्य लक्ष्मण प्रसाद सौर करीब 15 महीने पहले रिटायर्ड हुए थे जिसके बाद वो लगातार अपने अधिकारी और कर्मचारियों के चक्कर काट रहे हैं ताकि उनको पेंशन योजना का लाभ मिल सके ताकि अपने परिवार का भरण पोषण कर सके लक्ष्मण प्रसाद सौर ने जानकारी देते हुए बताया कि निवाड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कई बार आवेदन दे चुके हैं।