कुमारखंड: भतनी पुलिस ने रात्रि गश्ती में हाइवा ट्रक से 305 कार्टून विदेशी शराब बरामद की, चालक फरार
मधेपुरा जिले के भतनी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान रविवार की देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झारखंड नम्बर की एक हाइवा ट्रक से 305 कार्टून विदेशी शराब बरामद की। जब्त शराब की कुल मात्रा 2743.2 लीटर है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।