तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव सिसौना डांडा गंगा घाट पर लगने वाले जिला पंचायत के कार्तिक मेला परिसर की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत गांव सिसौना डांडा निवासी हरवीर और नवीन ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार शाम करीब 5 बजे नायब तहसीलदार अनुज कुमार और राजस्व टीम मौके पर पहुंची ।