चन्द्रपुरा: ट्रांसफार्मर जल जाने से आधा नर्रा हुआ अंधकारमय, लोगो की बड़ी परेशानियां।#jansamasya
नर्रा मेन रोड़ स्थित भंडार के समीप विधुत टांसफार्मर गत एक सप्ताह से जल जाने से लगभग ढ़ाई सौ उपभोक्ताओं का घरों पर अंधेरा छा गया है। ट्रांसफार्मर जलने भंडार टोला, पीपर टोला, गद्दी बस्ती, नर्रा आरईओ मेन रोड़ के लगभग एक हजार आबादी अंधकार की चपेट में आया है। साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गया। ट्रांसफार्मर जलने से लोगों के घरों में लगा इनभाइटर भी ठप..