अनूपपुर: गाँव में 25 साल पुराना नाग निकलने से हड़कंप, सर्प प्रहरी ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
अनूपपुर। ग्राम पंचायत पिपरिया करौंदिया टोला में लगभग 25 साल पुराना नाग सांप ग्रामीण रामनारायण पटेल के घर में दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँचे सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव ने सतर्कता के साथ सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सर्प प्रहरी के प्रयास की सराहना की।