मालपुरा: लाम्बाहरिसिंह में अपने ही मकान के बरामदे में मृत मिले पिता की मौत पर पुत्र ने संदेह जताया, निष्पक्ष जांच की मांग की
Malpura, Tonk | Sep 26, 2025 लाम्बाहरिसिंह कस्बे में शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे अपने ही मकान के बरामदे में मृत मिले पिता पुरुषोत्तम नामा की मौत पर संदेह जता पुत्र भेरू नामा नें थाना पुलिस को सूचना दे मामले की निष्पक्ष जांच की की मांग, मालपुरा जिला अस्पताल में करवाया गया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम