राजगढ़: सादुलपुर में गड्डों वाली सड़क बनी जानलेवा, स्कूली बच्चों से भरा ऑटो गड्ढे में गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे
Rajgarh, Churu | Oct 7, 2025 खराब सड़कों की लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनते-बनते टल गई।शिव मंदिर के पास स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो सड़क पर बने गहरे खड्डे में गिर गया तथा गड्ढे में गिरते ही ऑटो पलट गया और टे पों में सवार स्कूली बच्चे गडढे के कारण पलटे टै पो से बाहर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बच्चों की चिख पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चो को बाहर निकाला, मगर बच गए।