सुल्तानगंज: 44 साल बाद अजगैविनाथ धाम में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन मंडल के रथ का भव्य स्वागत
सुल्तानगंज के प्रसिद्ध अजगैविनाथ धाम में 44 वर्षों बाद श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निवार्ण भ्रमणशील मंडल प्रयागराज का रथ पहुंचने पर भक्तों और नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। आत्मादास ठाकुरबाड़ी के महंत अनुज मुनि, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, वैश्य समाज के बिहार उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों, घो