भंडरिया: भंडरिया के तेवाली में हाथियों का आतंक, तीन गांवों में रेड अलर्ट जारी
भंडरिया प्रखंड के जोनहीखाड़ स्थित तेवाली गांव में गुरुवार की शाम करीब सात बजे हाथियों का एक झुंड आ पहुँचा। झुंड ने खेतों में घुसकर धान की फसलों को रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण टॉर्च लेकर मौके पर पहुँचे और शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया।गांव में हाथियों के आने से दहशत का माहौल है।