फिरोज़ाबाद: आशफाबाद की टूटी पुलिया के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों पर बेकाबू मैक्स पिकअप वाहन ने चढ़ाया, 1 की मौत
फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आशफाबाद टूटी पुलिया के पास हाइवे पर उस बक्त चीख पुकार मच गयी। जब तेज रफ़्तार बेकाबू मैक्स पिकअप वाहन यानि छोटा हाथी ने सड़क पर जा रहे लोगो को कुचल दिया। जिसमे 9 साल के आहिल नामक बालक की मोके पर ही दर्दनाक मौत हुयी है। जबकि महिलाये ऒर बच्चे समेत करीव 1 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।